KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | केवीएस स्टेनोग्राफर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

KVS Stenographer Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको KVS Stenographer Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Skill test
  3. TYPING TEST
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
1सामान्य हिंदी

सामान्य अंग्रेजी
20

20
20

20
2सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स

रीजनिंग

गणित- संख्यात्मक योग्यता

कम्प्यूटर साक्षरता
20

20

20

20
20

20

20

20
कुल120120120 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, कंप्यूटर, शिक्षा संबधी विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आपको यंहा पर संशय होतो हम KVS की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

KVS Stenographer paper 1 Syllabus In Hindi

General English-

  • Articles,
  • Adverb,
  • Adjective,
  • Preposition,
  • Tenses,
  • Punctuation,
  • Voice,
  • Vocabulary,
  • Idioms & Phrases,
  • Antonym & Synonyms,
  • Unseen Passages,
  • Tenses And Their Forms,
  • Subject-Verb Agreement,
  • Idioms & Phrases,
  • Fill In The Blanks,
  • Error Correction, Etc.

सामान्य हिंदी-

  • विलोम शब्द
  • शब्दावली
  • रिक्त स्थान भरना
  • गलती की पहचान करना
  • वाक्यों का अनुवाद
  • कॉम्प्रिहेंशन
  • मुहावरे/लोकोतियाँ
  • व्याकरण
  • बहुवचन
  • समानार्थी शब्द

KVS Stenographer Paper 2 Syllabus In Hindi

गणित- संख्यात्मक योग्यता-

  • सरलीकरण
  • लाभ एवं हानि
  • पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव
  • प्रतिशतता
  • वर्ग एवं वर्गमूल
  • साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय, दूरी एवं चाल
  • काम – समय
  • औसत
  • अनुपात एवं समानुपात

रीजनिंग

  • युक्तिवाक्य
  • रैंकिंग, दिशा,
  • वर्णमाला परीक्षण
  • रक्त संबंध
  • लॉजिकल रीज़निंग
  • इनपुट आउटपुट
  • अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़
  • कोडित असमानताएँ
  • बैठने की व्यवस्था
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • पहेली सारणीकरण

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • अर्थव्यवस्था
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • संस्कृति
  • सामान्य राजव्यवस्था
  • करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • वर्तमान घटनाओं का ज्ञान
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त
  • देश और राजधानियाँ
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • इतिहास
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ

कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान-

  • कंप्यूटर मूल बातें
  • डेस्कटॉप और कंप्यूटर बाह्य उपकरणों
  • इंटरनेट
  • कंप्यूटर इतिहास
  • वर्ड प्रोसेसर, वर्ड डॉक्यूमेंट की फॉर्मेटिंग
  • वर्ड प्रोसेसर, विंडोज एक्सप्लोर करना
  • पावरप्वाइंट प्रस्तुति
  • पेंट ब्रश का उपयोग करना

KVS Stenographer skill test details-

  • kvs stenographer written test पास करने के बाद आप स्किल टेस्ट के देने योग्य होंगे.
  • उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • जो skill test के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
KVS Stenographer skill test details
shorthand test dictation 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट प्रति लिपि कंप्यूटर पर
अंग्रेजी के लिए 50 मिनट,
हिंदी के लिए 65 मिनट
योग्यता 
KVS Stenographer typing test details
केवल कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट net typing speed,
अंग्रेजी – 40 शब्द प्रति मिनट
या
हिंदी – 35 शब्द प्रति मिनट
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा m.s. excel, PowerPoint, word, and internet100 अंक

KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download –

यहा से आप KVS Stenographer Syllabus Pdf Download कर सकते है-

KVS Stenographer Syllabus In Hindi PDF Downloadclick here
Page No.- 32

यह भी पढ़े –

KVS TGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
KVS Librarian Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
KVS JSA Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
KVS PGT Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
KVS PRT Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
KVS Stenographer Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
KVS Stenographer Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
KVS Stenographer Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना KVS Stenographer Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे