MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | एमपीएससी सहायक प्रोफेसर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे प्रदान कराने वाले हैं.

MP Assistant Professor Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको MP Assistant Professor Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Paper – 1 (common exam)
  3. paper-2 Concerned Subject (सम्बंधित विषय)
  4. साक्षात्कार
  5. Document Verification
परीक्षा का प्रकारपेपरविषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक संख्यासमय अवधि
लिखित परीक्षापेपर – Iमध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर
और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान
5020060 मिनट
पेपर – 2चिंतित विषय1506003 घंटे
मौकिक परीक्षासाक्षात्कार100
कुल2200900
  • इस परीक्षा के पेपर 1 और 2 विषय से संबंधित होगा।
  • प्रत्येक paper – 1 की समय अवधि 01 घंटे दी जाएगी।
  • प्रत्येक paper – 2 की समय अवधि 03 घंटे दी जाएगी।
  • प्रत्येक पेपर 1st और 2nd में 50-150 प्रश्न होंगे.
  • सभी प्रश्न प्रकृति में वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा के परीक्षा दोनों भाषाओं में यानी अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं दिया गया है।
  • इस परीक्षा के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

MP Assistant Professor Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम एमपीएससी सहायक प्रोफेसर सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड हिंदी में कोई संशय होतो आप MPPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

MP Assistant Professor Paper 1 Syllabus In Hindi

अब हम यंहा पर हम एमपीएससी सहायक प्रोफेसर पेपर 1 सिलेबस पीडीऍफ़ के बारे में हिंदी में बताने वाले है-

म.प्र. का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य।-

मप्र की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ एवं प्रमुख राजवंश।
स्वतंत्रता आंदोलनों में मध्य प्रदेश का योगदान.
म.प्र. की कला, स्थापत्य एवं संस्कृति।
मप्र की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ
म.प्र. के प्रमुख त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक कलाएँ।
म.प्र. के प्रमुख साहित्यकार और उनका साहित्य.
मप्र के प्रमुख पर्यटन स्थल
म.प्र. की प्रमुख हस्तियाँ
Important Historical events and Major dynasties of M.P.
Contribution of Madhya Pradesh in the Independence movements.
Art, Architecture and culture of M.P.
Main Tribes and Dialects of M.P.
Main festivals, folk music and folk art of M.P.
Important literary figures of M.P. and their literature.
Main Tourist places of M.P.
Important personalities of M.P.

मध्य प्रदेश का भूगोल-

म.प्र. के वन, पर्वत और नदियाँ
मप्र की जलवायु
म.प्र. के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन
ऊर्जा संसाधन: पारंपरिक और गैर पारंपरिक।
म.प्र. की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ।
Forest, Mountain and Rivers of M.P.
Climate of M.P.
Natural and mineral resources of M.P.
Energy Resources: Conventional and
Non- conventional.
Main irrigation and Power projects of M.P.
MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

मप्र की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था-

मप्र की राजनीतिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधान सभा)।
मप्र में पंचायती राज
मप्र की सामाजिक व्यवस्था
मप्र की जनसांख्यिकी एवं जनगणना
मप्र का आर्थिक विकास
मप्र के प्रमुख उद्योग
म.प्र. में कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग।
Political system of M.P. (Governor, Cabinet, Legislative Assembly).
Panchayati Raj in M.P.
Social system of M.P.
Demography and census of M.P.
Economic development of M.P.
Main industries of M.P.
Agriculture and Agri based industries
in M.P.

अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं म.प्र. की समसामयिक घटनाएँ

महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ.
प्रसिद्ध खेल प्रतियोगिताएं;
राज्य एवं देश के पुरस्कार एवं खेल संस्थान।
म.प्र. की कल्याणकारी योजनाएँ राज्य।
प्रसिद्ध व्यक्तित्व और स्थान.
Important Contemporaneous events.
Famous sports competitions;
awards and sports institution of the State and country.
Welfare schemes of M.P. state.
Famous personalities and Places.

कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान –

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी।
रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा।
ई-गवर्नेंस.
इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट.
ई-कॉमर्स.
Information and Communication Technology
Electronics, computers, information and communication technology.
Robotics, artificial intelligence and cyber security.
E- Governance.
Internet and Social networking site.
E- Commerce.

MP Assistant Professor Paper 2 Syllabus In Hindi

अब हम यंहा पर हम MP Assistant Professor subject wise Syllabus pdf In Hindi के बारे में बताने वाले है-

paper- 2 All Subject Subject
जीव रसायनभौतिक रसायनव्यापार
नृत्यअर्थशास्त्रअंग्रेज़ी
पर्यावरण विज्ञानभूगोलभूगर्भ शास्त्र
हिंदीइतिहासगृह विज्ञान
कानूनमराठीअंक शास्त्र
संगीत वाद्यसंगीत स्वरभौतिक विज्ञान
राजनीति विज्ञानमनोविज्ञानसमाज शास्त्र
वेदजीव विज्ञानंसैन्य विज्ञान
उर्दूरसायन विज्ञानकार्बनिक रसायन विज्ञान
वनस्पति विज्ञानआंकड़ेstatistics

MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

MP Assistant Professor Syllabus Pdf Download In Hindi click here
MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

यह भी पढ़े –

MP ADPO Syllabus In Hindi MP Gramin Vistar Adhikari Syllabus In Hindi.
MP Jail Prahari Syllabus In Hindi MP Forest Guard Syllabus In Hindi
MP Police Syllabus In Hindi MPPSC SET Syllabus In Hindi
MPPSC Pre Syllabus In Hindi MP GNST PNST Syllabus In Hindi
MP Excise Constable Syllabus In Hindi MP Patwari Syllabus In Hindi

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना MP Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.