RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 | RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

यदि RPF Constable Bharti 2024 की तैयारी कर रहे है तो फिर आप railway constable syllabus in hindi pdf प्रदान करने वाले है इसके साथ में आपको नीचे हम RPF Constable previous year question paper in hindi pdf को पूरा करके आप अपनी सफलता प्राप्त कर सकते हो.

rPF Constable Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको rPF Constable Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Physical test (शारीरिक परिक्षण)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषय (Subject)कुल प्रश्न  कुल अंक समय
Aसामान्य जागरूकता (General Awareness)50501 घंटा 30 मिनट
Bअंकगणित (Arithmetic)3535
Cसामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3535
कुल (Total)120120
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

rPF Constable Syllabus In Hindi-

अब हम यंहा पर हम आरपीऍफ़ कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर RPF syllabus in hindi Pdf Download में संशय होतो आप RPF की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

भारतीय इतिहास,
कला और संस्कृति
भारतीय भूगोल
भारतीय अर्थशास्त्र
सामान्य राजनीति,
भारतीय संविधान
खेल
भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
सामान्य संक्षिप्ताक्षर
भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित तकनीकी विकास
सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान
करंट अफेयर्स
समाज में घटनाओं और विकास के बारे में जागरूकता
RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

RPF Constable math syllabus in hindi-

संख्या पद्धति
दशमलव
भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
वर्गमूल, घनमूल एवं करणी
औसत
प्रतिशत
अनुपात और अनुपात
लाभ, हानि, छूट
साधारण ब्याज,
चक्रव्रद्धि ब्याज
साझेदारी व्यवसाय
मिश्रण
समय और दूरी
कार्य और समय
क्षेत्रमिति
तालिका और ग्राफ का उपयोग
number system
decimal
relationship between fractions and numbers
square root, cube root and radical
Percent
Ratio and Proportion
average
profit loss discount
simple interest, compound interest
partnership business
mixture
Time and Distance
work and time
mensuration
use of tables and graphs

RPF reasoning syllabus in hindi –

कोडिंग और डिकोडिंग
कथन निष्कर्ष
सादृश्यता परीक्षण
समस्या समाधान विश्लेषण
दृश्य स्मृति
व्यवस्था (मैट्रिक्स, रैखिक, परिपत्र, लंबवत)
वेन डायग्राम
न्याय वाक्य
रक्त संबंध
श्रंखला
कथन अनुमान
वेन डायग्राम
दिशा ज्ञान
पैरा जंबल
त्रुटि सुधार
समानताएं और अंतर
भेदभावपूर्ण अवलोकन
संबंध अवधारणाओं
अंकगणितीय तर्क
मौखिक और चित्रा का वर्गीकरण
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
गैर-मौखिक श्रृंखला
coding and decoding
statement conclusion
analogy test
problem solving analysis
visual memory
Arrangement (Matrix, Linear, Circular, Vertical)
Venn diagrams
sentence of judgment
blood relation
series
statement guess
Venn diagrams
sense of direction
para jumble
error correction
Similarities and Differences
discriminative observation
relationship concepts
arithmetic logic
Verbal and Figure Classification
arithmetic number series
non-verbal series

RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

आप नीचे दिए गये लिंक से RPF Constable Syllabus Pdf Download in hindi कर सकते है-

रेलवे कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में डाउनलोड
(page no. – 17 से)
RPF Constable previous year question paper in hindi pdf
RPF Constable vacancy notification pdf in hindi

यह भी पढ़े –

RPF SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download
RRB Group D Syllabus In Hindi PDF
RRB NTPC Syllabus In Hindi PDF
RPF Constable Syllabus In Hindi
RPF Constable Exam Pattern In Hindi

RPF Constable physical test details-

rPF Constable written test पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट पास करना होगा जो की अनिवार्य है.

यह फिजिकल टेस्ट Qualify nature का होगा इसके अलग से मेरिट में कोई अंक नही दिया जायेगा.

PET StandardsMaleFemale
1600 meters runWithin 5 min 45 secs­-
800 meters runWithin 3 min 40 secs
Long jump14 feet9 feet
High jump4 feet3 feet

RPF Constable hight and chest details –

CategoryHeight (in CMs)Chest ( in CMs)
maleFeMaleUnexpandedExpanded
UR/OBC1651578085
SC/ST16015276.281.2
गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठों, डोगराओं, कुमाऊंनी और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियों के लिए।1631558085

FAQ

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए सिलेबस क्या है?

सामान्य ज्ञान ,भारतीय इतिहास , सामान्य तर्क और रीजनिंग, अंकगणित विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.

आरपीएफ में कितनी दौड़ चाहिए?

1600 Meters Run– Within 5 Min 45 Secs
800 Meters Run– Within 3 Min 40 Secs

आरपीएफ कांस्टेबल की कितनी सैलरी है?

RPF में कांस्टेबल की सैलरी 7वें सीपीसी के अनुसार दिया जाता है. इनका मूल वेतन 21,700 होता है.

आरपीएफ में क्या योग्यता होनी चाहिए?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSLC / मैट्रिक होना चाहिए.
 RPF एलिजिबिलिटी के अनुसार जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास विशिष्ट स्तर का अनुभव होना आवश्यक नहीं है. जब तक वे आयु, शिक्षा और राष्ट्रीयता की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं,

RPF में कितनी उम्र चाहिए?

RPF में 18 से 25 वर्ष के बीच के उम्मीदवार पात्र हैं।

RPF में कितनी हाइट चाहिए –

RPF में हाइट पुरुष के लिए uR/OBC – 165 CM, SC/ST-160 CM महिलाओ के लिए – uR/OBC – 157 CM, SC/ST-152 CM

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना rPF Constable Syllabus In Hindi 2024 PDF download समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

6 thoughts on “RPF Constable Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download”

    • RPF तो Railway department की भर्ती होती है पर इसमें आप राजस्थान में अजमेर जोन से पेपर दे सकते हो.

Comments are closed.