RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2024 PDF

आज हम जानेंगे कि RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2024 Pdf, राजस्थान एलडीसी क्लर्क सिलेबस पीडीऍफ़ इन हिंदी हम आज यहां पर आपको नीचे बताने वाले हैं.

RSMSSB LDC Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको RSMSSB LDC Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. paper- 1
  3. paper- 2
  4. typing test
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

RSMSSB LDC Paper 1 Exam Pattern in Hindi :

विषय प्रश्न संख्या कुल अंकसमय सीमा
गणित (Aptitude)50
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स  (GK)50
सामान्य विज्ञान (GS)50
कुल150100180 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय गणित, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

RSMSSB LDC Paper 2 Exam Pattern in hindi :-

विषय प्रश्न संख्या कुल अंक
हिंदी ग्रामर75
English grammar75
Total150100
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय hindi grammar, english grammar से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

RSMSSB LDC Syllabus In Hindi –

अब तक हमने आपको RSMSSB LDC Exam Pattern in hindi के बारे आपको बताया है और अब हम यंहा पर हम राजस्थान एलडीसी क्लर्क सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2024 Pdf संशय कोई होतो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

RSMSSB LDC paper 1 Syllabus In Hindi –

अब आपको हम यंहा पर RSMSSB LDC paper 1 Syllabus In Hindi के बारे में बताने वाले है –

सामान्य ज्ञान और सामयिक मामले :-

  • राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे तथा संबंधित संगठन एवं संस्थाएं
  • भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन:
  • भारत की परिस्थिति एवं वन्य प्राणी
राजस्थान इतिहास और संस्कृति-
  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताए
  • प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताए
  • प्रमुख, किले स्मारक एवं संरचनाये
  • राजस्थान के धार्मिल आंदोलन और लोक देवी-देवता
  • राजस्थान की चित्रकला, शैलिया और हस्तशिल्प
  • राजधानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलिया
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • खेल-कूद
  • राजस्थान की संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
  • भौतिक विभाग (मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश)
  • जलवायु
  • मिट्टी
  • अपवाह तंत्र
  • वन और वन्य जीव संरक्षण
  • प्राकृतिक वनस्पति / पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी मुद्दे
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि जलवायु और प्रमुख फसलें
  • प्रमुख सिचाई की परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  • परिवहन
  • खनिज संपदा
राजस्थान का ओधोगिक विकास
  • प्रमुख उधोग और ओधोगिक क्षेत्र
  • कच्चेमाल की उपल्ब्त्ता
  • खनिज आधारित छोटे, बजे कुटीर उधोग
  • ऊर्जा के विभिन्न स्रोत आदि।

सामान्य विज्ञान-

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं
  • उत्प्रेरक
  • धातु, अधातु और उनके महत्वपूर्ण यौगिक;
  • दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • हाइड्रोकार्बन; कार्बन के आवंटन
  • क्लोरोफ्लोरो कार्बन या फ्रीन्स
  • संपीडित प्राकृतिक गैस; पॉलिमर
  • साबुन और डिटर्जेंट
  • प्रकाश और उसके नियमों का परावर्तन; प्रकाश का फैलाव;
  • लेंस के प्रकार; दृष्टि दोष और उनका सुधार
  • बिजली: विद्युत प्रवाह
  • ओम कानून
  • विद्युत सेल
  • फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम
  • बिजली पैदा करने वाला
  • विद्युत मोटर
  • घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था
  • कार्य, रखरखाव और सावधानियां
  • घरेलू बिजली के उपकरणों के उपयोग के दौरान
  • अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानसिक विरासत का नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना
  • न्यूक्लिक एसिड
  • प्रोटीन संश्लेषण की केंद्रीय हठधर्मिता
  • मानव में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पारिस्थितिक तंत्र की संरचना
  • पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक कारक
  • पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव-भू-रासायनिक चक्र
  • जैव प्रौद्योगिकी – सामान्य जानकारी
  • जैव पेटेंट
  • नई पौधों की किस्मों का विकास
  • ट्रांसजेनिक जीव
  • जानवरों का आर्थिक महत्व
  • पौधों का आर्थिक महत्व
  • रक्त समूह
  • रक्त – आधान
  • आरएच कारक
  • रोगजनकों और मानव स्वास्थ्य
  • कुपोषण और मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग: कारण और कारक
RSMSSB LDC syllabus in hindi
RSMSSB LDC syllabus in hindi

सामान्य गणित-

  • अनुपात-अनुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ-हानि
  • साझा
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • छूट
  • कोण और उनके माप
  • न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
  • ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएं।
  • वैदिक पद्धति से वर्ग का वर्ग
  • वर्गमूल
  • आयतन
  • घन मूल
  • गुणनखंड
  • गुणन कारक
  • समीकरण
  • दो चर वाले रैखिक समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • लघुगणक
  • क्षैतिज समतल आकार क्षेत्र
  • वृत्त परिधि और क्षेत्र
  • पृष्ठीय क्षेत्र और घन
  • घनाभ
  • गोले
  • शंकु
  • बेलन का आयतन
  • एक बिंदु पर बने कोण और रेखाएं
  • सरल रैखिक आकार
  • त्रिभुजों की संगतता
  • समान त्रिभुज
  • कार्टेशियन निर्देशांक
  • दो बिंदुओं के बीच की दूरी
  • दो बिंदुओं के बीच की दूरी के आंतरिक और बाहरी विभाजन।
  • आंकड़े प्रतिनिधित्व के आंकड़े
  • केंद्रीय प्रवृत्ति का मापन
  • औसत विचलन
  • जन्म मृत्यु आंकड़े और सूचकांक

RSMSSB LDC paper 2 Syllabus In Hindi –

अब हम RSMSSB LDC paper 2 Syllabus In Hindi जिसमे हमे सामान्य अंग्रेजी ग्रामर और हिंदी ग्रामर के बारे में पेपर देना होगा.

सामान्य हिंदी ग्रामर –

  • संधि और संधि विच्छेद,
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह
  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय,
  • पर्यायवाची शब्द,
  • विपरीतार्थक (विलोम)शब्द
  • अनेकार्थक शब्द,
  • शब्द-युग्म,
  • संज्ञा शब्दो से विशेषण बनाना
  • शब्द- शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य- शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और शब्दगत वाक्यों का कारण
  • वाच्य:- कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

– english grammar –

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory, and vice-versa
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-versa.
  • Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives, and words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One-word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

RSMSSB LDC Typing test details-

  • जो अभ्यर्थी written exam में उत्तीर्ण होंगे सिर्फ उन्हें ही typing test की परीक्षा में शामिल किया जायेगा।
  • उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग करनी होगी।
  • दूसरे चरण – इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवार का टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा (Proficiency test) का परीक्षण किया जायेगा।
  • इन दोनों टेस्ट की समय अवधि 10-10 मिनट की होगी।
  • टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवार की प्रति मिनट शब्दों की टाइपिंग स्पीड की जांच की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 9 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • दोनों टेस्ट के लिए 25-25 अंक निर्धारित है।

आप नीचे दी गयी तालिका को देख सकते है।

LanguageMode of Testअंकसमय सीमा
EnglishSpeed
Accuracy
25
25
10 minutes
10 minutes
HindiSpeed
Accuracy
25
25
10 minutes
10 minutes
Total10040 minutes

rsmssb LDC syllabus in hindi 2024 pdf –

आप नीचे दिए गये लिंक से rsmssb LDC syllabus pdf in hindi कर सकते है-

rsmssb LDC syllabus in hindi 2024 pdf

यह भी पढ़े –

CET Graduation Level Syllabus In Hindi Pdf Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf Rajasthan PTET Syllabus In Hindi PDF
Rajasthan Bstc Syllabus In Hindi PDF Rajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Si Syllabus Pdf In HindiRajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi
Rajasthan High Court Group D Syllabus In Hindi
RSMSSB LDC syllabus in hindi
RSMSSB LDC syllabus in hindi
RSMSSB LDC syllabus in hindi
rsmssb LDC syllabus in hindi pdf
rsmssb LDC syllabus in hindi pdf

fAQ

राजस्थान में एलडीसी का सिलेबस क्या है?

पेपर- I में सामान्य ज्ञान, रोज़मर्रा के विज्ञान और गणित के विषय शामिल होंगे जबकि पेपर- II में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न होंगे

क्या एलडीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.33-1/3 अंक काट लिए जायेगे।

राजस्थान में एलडीसी की सैलरी कितनी है?

राजस्थान में एलडीसी की सैलरी ग्रेड पे 2400 रुपए के हिसाब से मूल वेतन 9840 रुपए बनता है। सातवें वेतन आयोग मूल वेतन को 2.57 से गुणा किया गया है और मूल वेतन का 16 प्रतिशत एचआरए जोड़ा गया है। जिसके अनुसान एलडीसी का वेतन 26854 रुपए होगा।

क्या राजस्थान में एलडीसी के लिए सीईटी परीक्षा अनिवार्य है?

हां, राजस्थान में स्नातक और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) दोनों स्तरों के लिए सीईटी अनिवार्य है।

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना RSMSSB LDC syllabus in hindi 2024 Pdf, RSMSSB LDC Exam Pattern in hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे