SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

आज हम जानेंगे कि SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf download | एसएसबी स्टाफ नर्स एसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

SSB Staff Nurse SI Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको SSB Staff Nurse SI Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. शारीरिक परिक्षण (Physical Test)-
  3. Document Verification-
Paperविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य बुद्धि और तर्क1010  120 मिनट
Paper-1सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2020
प्रारंभिक गणित1010
सामान्य अंग्रेजी / हिंदी1010
Paper-IINursing Subject100100
कुल150150
  • इसकी लिखित परीक्षा बस्तुनिष्ठ MCQ प्रकार की होगी
  • इस परीक्षा में अलग-अलग विषयो से कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है
  • इस परीक्षा कुल 150 अंको के लिए आयोजित होगी
  • इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी.
  • इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi

अब हम आपको SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप एसएसबी स्टाफ नर्स एसआई सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में से जुडी सभी जानकारी के लिए आप SSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाये

भारत और उसके आस-पास के देश।
भारतीय भूगोल।
करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय।
वैज्ञानिक प्रगति/विकास।
भारतीय इतिहास।
भारतीय भाषाएँ।
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार।
स्क्रिप्ट।
पुस्तकें।
मुद्रा।
राजधानी।
खेल-खिलाड़ी आदि।
SSB Staff Nurse SI Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download

अंक गणित-

संख्या पद्धति (Number System)
दशमलव तथा भिन्न (Fractions And Decimals)
वर्गमूल (Square Roots)
प्रतिशतता (Percentage)
लाभ हानि तथा छूट (Profit, Loss And Discount)
अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
औसत (Average)
साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest & Compound Interest)
साझेदारी अथवा हिस्सेदारी (Partnership Business)
समय और दूरी (Time And Distance)
समय और कार्य (Time And Work)
नल एवं टंकी (Pipes And Cisterns)
मिश्रण और पृथ्थीकरण (Mixture And Alligation)
प्रायिकता (Probability)
क्रमचय संचय (Permutation And Combination)

सामान्य बुद्धि और तर्क-

कोडिंग डिकोडिंग (Coding And Decoding)
सादृश्यता (Analogies)
रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट (Relationship Concepts)
अर्थमैटिक रीजनिंग और चित्रण (Arithmetical Reasoning And Figural)
क्लासिफिकेशन (Classification)
अर्थमेटिक नंबर सीरीज (Arithmetic Number Series)
समानता एवं भिन्नता (Similarities And Differences)
स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)
स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
विजुअल मेमोरी (Visual Memory)
डिस्क्रिमिनेशन (Discrimination)
ऑब्जरवेशन (Observations)
नॉनवर्बल सीरीज (Non-Verbal Series)

Nursing Subject Syllabus-

हिंदी में in english
नर्सिंग के मौलिक
नर्सिंग विषय की बुनियादी जानकारी
नर्सिंग प्रबंधन
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
स्वास्थ्य शिक्षा एवं सामुदायिक फार्मेसी
जीव रसायन
नर्सिंग का मेडिकल-सर्जिकल
कीटाणु-विज्ञान
जीव रसायन
मानसिक स्वास्थ्य
मनोविज्ञान
दवा भंडार प्रबंधन
नर्सिंग में कंप्यूटर
मानव शरीर रचना एवं शरीर क्रिया विज्ञान
दाई का काम और स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग
स्वास्थ्य शिक्षा एवं सामुदायिक फार्मेसी
अस्पताल एवं क्लिनिकल फार्मेसी
पर्यावरण स्वच्छता
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
ज़हरज्ञान
फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र
पर्यावरण स्वच्छता
Fundamental of Nursing
Basic Information of Nursing Subject
Nursing Management
Community Health Nursing
Health Education & Community Pharmacy
Biochemistry
Medical-Surgical of Nursing
Microbiology
Biochemistry
Mental health
Psychology
Drug Store Management
Computers in Nursing
Human Anatomy & Physiology
Midwifery & Gynecological Nursing
Health Education & Community Pharmacy
Hospital & Clinical Pharmacy
Environmental Hygiene
Community Health Nursing
Toxicology
Pharmaceutical Chemistry
Environmental Hygiene

SSB Staff Nurse SI physical test Details-

महिला उम्मीदवार:-

female hight –

  • जनरल/एससी/ओबीसी श्रेणी- 157 सेमी
  • गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार – 155 सेमी
  • ST वर्ग – 150 सेमी
  • (Chest) छाती – लागू नहीं
  • Weight- वजन – ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
SSB Staff Nurse SI Syllabus 2023 In Hindi Pdf download

SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi 2024 PDF Download-

नीचे दिए गये लिंक से आप SSB Staff Nurse SI Syllabus PDF Download in hindi कर सकते है –

SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi PDF Download
Page No. – 10 से

यह भी पढ़े –

SSB SI Syllabus 2023 In Hindi PDF DownloadSSB Head Constable Syllabus In Hindi PDF Download
SSB Tradesman Syllabus In Hindi PDF DownloadCRPF SI ASI Syllabus PDF In Hindi Download
CISF ASI Stenographer Syllabus PDF In Hindi.
SSB Staff Nurse SI Syllabus 2023 In Hindi Pdf download

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना SSB Staff Nurse SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment