BSSC Inter Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि BSSC inter Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf, Bihar SSC 2nd Inter Level 10+2 Syllabus In Hindi आपको नीचे बताने वाले हैं.

BSSC inter Level Exam Pattern In Hindi –

यदि आप BSSC inter Level Exam Pattern In Hindi के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  • Written Test- Objective
  • दस्तावेज सत्यापन- Document Verification

Bihar SSC Inter Level Prelims Exam Pattern-

Partविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
Part Aसामान्य अध्ययन502002 घंटे
15 मिनट
Part Bसामान्य विज्ञान एवं गणित50200
Part Cमानसिक योग्यता परीक्षण 50200
कुल 150600
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा।

Bihar SSC Inter Level Mains Exam Pattern –

Papersविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
Paper 1सामान्य जागरूकता / हिंदी भाषा1004002 घंटे 15 मिनट
Paper 2मानसिक योग्यता परीक्षण150
कुल250400

BSSC inter Level Syllabus In Hindi 2024

अब तक हमने आपको Bihar LRC Clerk Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको BSSC inter Level Syllabus In Hindi 2024 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप BSSC inter Level Syllabus In Hindi Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप BSSC BIHAR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

BSSC inter Level Pre Syllabus In Hindi 2024

सामान्य अध्ययन :-

  • इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा।
  • वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण
  • जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे,
  • जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं
सम-सामयिक विषय :-
वैज्ञानिक प्रगति,
राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,
भारतीय भाषाएँ,
पुस्तक, लिपि,
राजधानी, मुद्रा,
खेल-खिलाड़ी,
महत्वपूर्ण घटनाएँ।
भारत और उसके पड़ोसी देश :-
भारत का पड़ोसी देशों का इतिहास,
भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल,
आर्थिक परिदृश्य,
स्वतंत्रता आन्दोलन,
भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं,
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था,
देश की राजनीतिक प्रणाली,
पंचायती राज,
सामुदायिक विकास,
पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

सामान्य विज्ञान:- 

भौतिक शास्त्र,
रसायन शास्त्र,
जीव विज्ञान,
भूगोल ।
CSIR CASE SO ASO Syllabus In Hindi

गणितः–

संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न,
पूर्ण संख्याओं का अभिकलन,
दशमलव और भिन्न,
संख्याओं के बीच परस्पर संबंध,
मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं,
प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात,
औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि ।

मानसिक क्षमता जाँच :-

शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

सादृश्य,
समानता एवं भिन्नता,
स्थान कल्पना,
समस्या समाधान,
विश्लेषण,
दृश्य स्मृति, विभेद,
अवलोकन,
संबंध अवधारणा,
अंक गणितीय तर्कशक्ति,
अंक गणितीय संख्या श्रृंखला,
कूट लेखन एवं कूट व्याख्या ।

BSSC inter Level mains Syllabus In Hindi

सामान्य हिन्दी

व्याकरण
पर्यायवाची और विलोम
शब्दभेद
विपरीत शब्द
रिक्त स्थान भरें
लुप्त वाक्य
वाक्यांश
अर्थ

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स –

भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल,
आर्थिक परिदृश्य,
स्वतंत्रता आन्दोलन,
भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं,
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था,
देश की राजनीतिक प्रणाली,
वैज्ञानिक प्रगति,
राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,
भारतीय भाषाएँ,
पुस्तक, लिपि,
राजधानी, मुद्रा,
खेल-खिलाड़ी,
महत्वपूर्ण घटनाएँ।
भारत का पड़ोसी देशों का इतिहास,
पंचायती राज,
सामुदायिक विकास,
पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योग

सामान्य विज्ञान एवं गणितः-

भौतिक विज्ञान,
रसायन विज्ञान,
जीव विज्ञान,
भूगोल
प्रतिशत,
अनुपात तथा समानुपात,
औसत,
साधारण और चक्रव्रधि ब्याज,
लाभ और हानि ।
संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न,
पूर्ण संख्याओं का अभिकलन,
दशमलव और भिन्न,
संख्याओं के बीच परस्पर संबंध,
मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं,

मानसिक क्षमता और तर्क

विश्लेषण
रिश्तों
कोडिंग डिकोडिंग
अंकगणितीय तर्क
समस्या-समाधान और दृश्य स्मृति
उपमा
अंकगणित संख्यात्मक श्रृंखला
असंगत अलग करें
समानताएं और भेद

BSSC inter Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf –

BSSC inter Level Syllabus Pdf In Hindi
page no.- 6 पर देखे

यह भी पढ़े –

BSSC CGL Syllabus In Hindi Pdf Bihar Police SI Syllabus In Hindi PDF
BSSC inter Level Syllabus In Hindi
BSSC inter Level Syllabus In Hindi
Bihar SSC 2nd Inter Level 10+2 Syllabus In Hindi
Bihar SSC 2nd Inter Level 10+2 Syllabus In Hindi

FAQ-

BSSC inter Level salary क्या है –

बीएसएससी इंटर लेवल प्रति माह सैलरी ₹ 5,200 से ₹ 20,200 तक हो सकता है और फाइनल सैलरी निकालने के लिए इसे 1.5 से गुणा किया जा सकता है.

BSSC inter Level Exam syllabus क्या है –

BSSC inter Level Exam syllabus में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग और गणित के प्रश्न पूछे जाते है.

बीएसएससी इंटर लेवल में कितने एग्जाम होते हैं?

बीएसएससी इंटर लेवल मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा है जिसमें 2 पेपर शामिल होंगे। बीएसएससी इंटर-स्तरीय मुख्य परीक्षा 2023 का विस्तृत exam pattern ऊपर पोस्ट में जाकर आप देख सकते है।

बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा क्या है?

BSSC ने इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (बिहार कर्मचारी चयन आयोग inter Level (10+2) की परीक्षा है जिसका विवरण हमने इस पोस्ट में अच्छे से दे रखा है.

बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तक का चयन करें
परीक्षा के समय पर ध्यान न दे तैयारी शुरु करने के लिए सही समय का इंतजार ना करें बल्कि तैयारी शुरु करें
bssc inter level Syllabus & Exam Pattern को अच्छे से समझे.
उसके बाद previous year question paper or Mock Test की मदद से अपने सफलता निश्चित करें
आप पाने खुद के छोटे – छोटे रोचक नोट्स बनायें जिसके साथ – साथ रिवीजन करें

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना BSSC inter Level Syllabus In Hindi, Bihar SSC 2nd Inter Level 10+2 Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे