UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023.

आज हम जानेंगे कि UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 से सभी जुड़े हुए पोट्स को हम आज यहां पर प्वाइंट्स बाय आपको और स्टेप बाय आपको नीचे बताने वाले हैं निश्चित ही आपके एग्जाम में ही है सिलेबस उपयोगी होगा.

UKPSC Junior Assistant Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको UKPSC Junior Assistant Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. typing Test
  3. Documents Verification
विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक   कुल समय
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन757502 घंटा
 सामान्‍य हिन्‍दी2525
कुल अंक100100
  • इस परीक्षा वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जिनमें 120 मिनट (2 घंटे) में पूरा करना होता है।
  • इस परीक्षा में समान्य हिंदी, समान्य ज्ञान एवं समान्य अध्ययन, उत्तराखंड सामान्य अध्यन विषय से पूछे गए सवाल।
  • इस परीक्षा में अधिकतम अंक 100 के बराबर हैं।
  • गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह 1/4 (0.25) की नेगेटिव मार्किंग(Nagetive Marking) है।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होगा।

UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023-

अब हम आपको UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 से जुडी सभी जानकारी के लिए आप की UKPSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

सामान्य ज्ञान भारत और उत्तराखंड –

  • भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के अन्तर्गत प्रश्न;
  • प्राचीन, मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास की सामान्य जानकारी तथा भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन
  • भारतीय राज्य व्यवस्था
  • भारतीय राज्य व्यवस्था के अन्तर्गत प्रश्न भारतीय राज्यव्यवस्था,
  • संविधान एवं पंचायती राज
  • भारत का भूगोल एवं जनांकिकी
  • भारत के भौगोलिक,
  • पारस्थितिकीय,
  • सामाजिक-आर्थिक और जनांकिकीय पक्षों
  • सम-सामयिक घटनाएं सामान्य विज्ञान एवं कम्प्यूटर से सम्बंधित जानकारी
  • उत्तराखण्ड राज्यीय तथा राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं
  • उत्तराखण्ड का इतिहास :
  • उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि:
  • प्राचीनकाल (आरम्भ से 1200 ई0 तक) :
  • मध्यकाल (1200 से 1815 ई0 तक):
  • प्रभावशाली राजवंश एवं उनकी उपलब्धियाँ,
  • गोरखा आक्रमण एवं शासन,
  • ब्रिटिश शासन,
  • टिहरी रियासत एवं उसकी शासन व्यवस्था,
  • स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्तराखण्ड की भूमिका।
  • उत्तराखण्ड की संस्कृति :
  • जातियां एवं जनजातियां,
  • धर्म एवं लोक विश्वास,
  • परम्पराएं एवं रीति-रिवाज,
  • वेश-भूषा एवं आभूषण,
  • मेले एवं त्यौहार, नृत्य, गायन एवं वाद्य यंत्र ,
  • खेलकूद, प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार
  • उत्तराखण्ड का भूगोल एवं एव जनांकिकी :
  • भौगोलिक स्थिति – उत्तराखण्ड में नदियां, पर्वत,
  • जलवायु, वन संसाधन, मिटटी एवं बागवानी,
  • प्रमुख फसलें, सिंचाई के साधन,
  • प्राकृतिक एंव मानव जनित आपदाएं एवं आपदा प्रबन्धन,
  • जल संकट और जलागम प्रबन्धन,
  • पर्यावरण एवं पर्यावरणीय आन्दोलन,
  • उत्तराखण्ड की जनसंख्याः
  • वितरण, घनत्व, लिंगानुपात,
  • साक्षरता एवं जनसंख्या पलायन।
  • उत्तराखण्ड के आर्थिक एवं प्राकृतिक संसाधन :
  • प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं प्रमुख शिक्षण संस्थान,
  • पर्यटन, खनिज तथा उद्योग,
  • संसाधनों के उपयोग की वर्तमान स्थिति।
  • उत्तराखण्ड में गरीबी व बेरोजगारी,
  • उन्मूलन व आर्थिक विकास
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण :
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण के अन्तर्गत बोधगम्यता,
  • तार्किक एवं गणितीय क्षमता इत्यादि

सामान्य हिंदी –

  • स्वर एवं व्यंजन,
  • स्वर और व्यंजन वर्णों का वर्गीकरण,
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम-व्याकरण विचार,
  • तत्सम,
  • तद्भव,
  • प्रत्यय,
  • उपसर्ग,
  • समास,
  • संधि,
  • पर्यायवाची,
  • विलोम शब्द,
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द,
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति,
  • विराम चिह्न।

यह भी पढ़े –

Uttarakhand Patwari Syllabus In Hindi 2023.UKPSC Forest Guard Syllabus In Hindi 2023 (वनरक्षक)
UKPSC Jail Warder Syllabus In Hindi 2023 (बन्दी रक्षक).Uttarakhand Judiciary Syllabus In Hindi 2023.
Uttarakhand Civil Judge Syllabus In Hindi 2023Uttarakhand Police Constable Syllabus In Hindi 2023

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UKPSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.