UPSC Psychology Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

आज हम जानेंगे कि UPSC Psychology Syllabus In Hindi 2023 PDF Download हम आज यहां पर प्वाइंट्स बाय आपको नीचे बताने वाले हैं.

UPSC Psychology Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको UPSC Psychology Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. INTERVIEW
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verificatio
papermain paperविषयनिशानसमय अवधि
1.पेपर VIवैकल्पिक विषय पेपर- I250
2.पेपर VIIवैकल्पिक विषय पेपर- II2503 घंटे
कुल500
  • Mains मनोविज्ञान वैकल्पिक विषय के 2 पेपर होंगे।
  • हरेक पेपर में 250 अंक शामिल होंगे, जो कुल मिलाकर 500 अंक के होंगे.
  • प्रत्येक पेपर का समय अवधि 3 घंटे है।
  • प्रत्येक पेपर में वस्तुनिष्ठ MCQ TYP के प्रश्न होंगे।
  • गलत प्रविष्टि होने पर कोई नकारात्मक अंकन (NO NAGETIVE MARKING) नहीं है।

UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download

अब हम यंहा पर हम UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download हिंदी में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download आपको यंहा पर संशय होतो आप UPSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi paper-1

अब हम यंहा पर UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi paper 1 के बारे बताने वाले है-

परिचय : मनोविज्ञान की परिभाषा: मनोविज्ञान का ऐतिहासिक पूर्ववृत्त एवं 21वीं शताब्दी में प्रवृत्तियां , मनोविज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धति, मनोविज्ञान का अन्य सामाजिक और प्राकृतिक विज्ञानों से संबंध, सामाजिक समस्याओं में मनोविज्ञान का अनुप्रयोग।
मनोविज्ञान की पद्धति : अनुसंधान के प्रकार – वर्णनात्मक मूल्याकन, नैदानिक एवं पूर्वानुमानिक अनुसंधान पदधति, प्रेक्षण, सर्वेक्षण, व्यक्ति अध्ययन एवं प्रयोग, प्रयोगात्मक तथा अप्रयोगात्मक अभिकल्प की विशेषताएं, परीक्षण सदृश अभिकल्प, केंद्रीय समूह चर्चा, विचारावेश आधार सिद्धांत उपागम।
अनुसंधान प्रणाली : मनोवैज्ञानिक अनुसंधान में मुख्य चरण (समस्या कथन, प्राक्कल्पना निरूपण, अनुसंधान अभिकल्प, प्रतिचयन ,आंकड़ा संग्रह के उपकरण ,विश्लेषण एवं व्याख्या तथा विवरण लेखन, मूल के विरुद्ध अनुप्रयुक्त अनुसंधान आंकड़ा संग्रह की विधियां (साक्षात्कार, प्रेक्षण, प्रश्नावली), अनुसंधान अभिकल्प (कार्योत्तर एवं प्रयोगात्मक), सांख्यिकी प्रविधियों का अनुप्रयोग (T-परीक्षण, द्विमार्गी एनोवा, सहसंबंध, समाश्रयण एवं फैक्टर विश्लेषण), मद अनुक्रिया सिद्धांत।
मानव व्यवहार का विकास : वृद्धि एवं विकास ; विकास के सिद्धांत, मानव व्यवहार को निर्धारित करने वाले आनुवांशिक एवं पर्यावरणीय कारकों की भूमिका, समाजीकरण में सांस्कृतिक प्रभाव
जीवन विस्तृति विकास – अभिलक्षण, विकासात्मक कार्य, जीवन विस्तृति के प्रमुख चरणों में मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का संवर्धन |
UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023
संवेदन, अवधान और प्रत्यक्षण : संवेदन – सीमा की संकल्पना, निरपेक्ष एवं न्यूनतम बोध-भेद देहली, संकेत उपलंभन एवं सतर्कता, अवधान को प्रभावित करने वाले कारक जिसमें विन्यास एवं उद्दीपन अभिलक्षण शामिल हैं।
प्रत्यक्षण की परिभाषा और संकल्पना ,प्रत्यक्षण में जैविक कारक, प्रात्यक्षिक संगठन, पूर्व अनुभवों का प्रभाव ; प्रात्यक्षिक रक्षा – सांतराल एवं गहनता प्रत्यक्ष को प्रभावित करने वाले कारक, आमाप आकलन एवं प्रात्यक्षिक तत्परता |
प्रत्यक्षण की सुग्राहयता, अतीन्द्रिय प्रत्यक्षण, संस्कृति एवं प्रत्यक्षण, अवसीम प्रत्यक्षण |
अधिगम : अधिगम की संकल्पना तथा सिद्धांत (व्यवहारवादी, गेस्टाल्टवादी एवं सूचना प्रक्रमण मॉडल)। विलोप, विभेद एवं सामान्यीकरण की प्रक्रियाएं ,कार्यक्रमबदध अधिगम ,प्रायिकता अधिगम, आत्म अनुदेशात्मक अधिगम , प्रबलीकरण की संकल्पनाएं, प्रकार एवं सारणियां, पलायन, परिहार एवं दंड, प्रतिरूपण एवं सामाजिक अधिगम |
UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi
स्मृति : संकेतन एवं स्मरण, अल्पावधि स्मृति, दीर्घावधि स्मृति, संवेदी स्मृति, प्रतिमापरक स्मृति, अनुरणन स्मृति, मल्टिस्टोर मॉडल, प्रकमण के स्तर, संगठन एवं स्मृति सुधार की स्मरणजनक तकनीक, विस्मरण के सिद्धांत, क्षय, व्यक्तिकरण एवं प्रत्यानयन विफलन, अधिस्मृतिः स्मृतिलोपः, आघातोत्तर एवं अभिघातपूर्व |
चिंतन एवं समस्या समाधान : पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत, संकल्पना निर्माण प्रक्रम, सूचना प्रक्रमण, तर्क एवं समस्या समाधान, समस्या समाधान में सहायक एवं बाधाकारी कारक।
समस्या समाधान की विधिया, सृजनात्मक चिंतन एवं सृजनात्मकता का प्रतिपोषण, निर्णयन एवं अधिनिर्णय को प्रभावित करने वाले कारक, अभिनव प्रवृत्तियां।
UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023
अभिप्रेरण तथा संवेग : अभिप्रेरण संवेग के मनोवैज्ञानिक एवं शरीर क्रियात्मक आधार, अभिप्रेरण तथा संवेग का मापन, अभिप्रेरण एवं संवेग का व्यवहार पर प्रभाव, बाह्य एवं अंतर अभिप्रेरण, अंतर अभिप्रेरण को प्रभावित करने वाले कारक, संवेगात्मक सक्षमता एवं संबंधित मुद्दे |
बुद्धि एवं अभिक्षमता : बुद्धि एवं अभिक्षमता की संकल्पना, बुद्धि का स्वरूप एवं सिद्धांत-स्पियरमैन, थर्सटन गलफोर्ड बर्नान, स्टेशनबर्ग एवं जे पी दास; संवेगात्मक बुद्धि, सामाजिक बुद्धि, बुद्धि एवं अभिक्षमता का मापन, बुद्धिलब्धि की संकल्पना, विचलन बुद्धिलब्धि, बुद्धिलब्धि स्थिरता, बहु बुद्धि का मापन, तरल बुद्धि एवं क्रिस्टलित बुद्धि |
UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023
UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023
व्यक्तित्व : व्यक्तित्व की संकल्पना तथा परिभाषा, व्यक्तित्व के सिद्धात (मनोविश्लेणात्मक- सांस्कृतिक, अतर्वैयक्तिक (विकासात्मक मानवतावादी, व्यवहारवादी विशेष गुण एवं जाति उपागम)
व्यक्तित्व का मापन (प्रक्षेपी परीक्षण, पेंसिल- पेपर परीक्षण)
व्यक्तित्व के प्रति भारतीय दृष्टिकोण, व्यक्तित्व विकास हेतु प्रशिक्षण |
नवीनतम उपागम जैसे कि बिग-5 फैक्टर सिद्धांत, विभिन्न परंपराओं में स्व का बोध |
भाषा एवं संज्ञापन : मानव भाषा-गुण, संरचना एवं भाषागत सोपान, भाषा अर्जन पूर्वानुकूलता, क्रांतिक अवधि, प्राक्कल्पना, भाषा विकास के सिद्धांत (स्कीनर, चोम्स्की), संज्ञापन की प्रक्रिया एवं प्रकार, प्रभावपूर्ण संज्ञापन एवं प्रशिक्षण |
आधुनिक समकालीन मनोविज्ञान में मुद्दे एवं परिप्रेक्ष्य : मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण में कम्प्यूटर अनुप्रयोग, कृत्रिम बुद्धि, साइकोसाइबरनेटिक्स , चेतना-नींद-जागरण कार्यक्रमों का अध्ययनः स्वप्न, उद्दीपनवंचन, ध्यान, हिप्रोटिक/औषध प्रेरित दशाएं; अतीन्द्रिय प्रत्यक्षण; अंतरीन्द्रिय प्रत्यक्षण मिथ्याभास अध्ययन।

UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi paper-2

अब हम यंहा पर UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi paper 2 के बारे बताने वाले है-

व्यक्तिगत विभिन्नताओं का वैज्ञानिक मापन : व्यक्तिगत भिन्नताओं का स्वरूप, मानकीकृत मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की विशेषताएं और संरचना, मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के प्रकार, मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के उपयोग, दुरूपयोग तथा सीमाएं। मनोवैज्ञानिक परीक्षाओं के प्रयोग में नीतिपरक विषय |
मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य तथा मानसिक विकार : स्वास्थ्य-अस्वास्थ्य की संकल्पना, सकारात्मक स्वास्थ्य, कल्याण, मानसिक विकार (चिंता विकार, मन स्थिति विकार सीजोफेनियां तथा भ्रमिक विकार, व्यक्तित्व विकार, तात्विक दुर्व्यवहार विकार), मानसिक विकारों के कारक तत्व, सकारात्मक स्वास्थ्य, कल्याण, जीवनशैली तथा जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कारक ।
चिकित्सात्मक उपागम : मनोगतिक चिकित्साएं, व्यवहार चिकित्साएं, रोगी केन्द्रित चिकित्साएं, संज्ञानात्मक चिकित्साएं, देशी चिकित्साएं (योग, ध्यान) जैव पुनर्निवेश चिकित्सा |
मानसिक रुग्णता की रोकथाम तथा पुनर्स्थापना क्रमिक स्वास्थ्य प्रतिपोषण।
कार्यात्मक मनोविज्ञान तथा संगठनात्मक व्यवहार : कार्मिक चयन तथा प्रशिक्षण उद्योग में मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का उपयोग |
प्रशिक्षण तथा मानव संसाधन विकास, कार्य अभिप्रेरण सिद्धांत-हर्ज वग्र, मास्लो, एडम ईक्विटी सिद्धांत, पोर्टर एवं लावलर, ब्रूम नेतृत्व तथा सहभागी प्रबंधन |
विज्ञापन तथा विपणन |
दबाव एवं इसका प्रबंधन, श्रम दक्षता शास्त्र, उपभोक्ता मनोविज्ञान, प्रबंधकीय प्रभाविता, रूपांतरण नेतृत्व, संवेदनशीलता प्रशिक्षण, संगठनों में शक्ति एवं राजनीति |
शैक्षिक क्षेत्र में मनोविज्ञान का अनुप्रयोग : अध्यापन -अध्ययन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में मनोवैज्ञानिक सिद्धांत। अध्ययन शैलियां |
प्रदत्त, मंदक, अध्ययन हेतु-अक्षम और उनका प्रशिक्षण |
स्मरण शक्ति बढ़ाने तथा बेहतर शैक्षणिक उपलब्धि के लिए प्रशिक्षण |
व्यक्तित्व विकास तथा मूल्य शिक्षा |
शैक्षिक, व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा जीविकोपार्जन परामर्श |
शैक्षिक संस्थाओं में मनोवैज्ञानिक परीक्षण |
मार्गदर्शन कार्यक्रमों में प्रभावी कार्यनीतियां।
सामुदायिक मनोविज्ञान : सामुदायिक मनोविज्ञान की परिभाषा और संकल्पना |
सामाजिक कार्यकलाप में छोटे समूहों की उपयोगिता |
सामाजिक चेतना की जागृति और सामाजिक समस्याओं को सुलझाने की कार्यवाही |
सामाजिक परिवर्तन के लिए सामूहिक निर्णय लेना और नेतृत्व प्रदान करना सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रभावी कार्य नीतियां।
UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi
पुनर्वास मनोविज्ञान: प्राथमिक, माध्यमिक तथा तृतीयक निवारक कार्यक्रम |
मनोवैज्ञानिकों की भूमिका – शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक रूप से चुनौती प्राप्त व्यक्तियाँ, जैसे वृद्ध व्यक्तियों के पुनर्वासन के लिए सेवाओं का आयोजन |
पदार्थ दुरुपयोग, किशोर अपराध, आपराधिक व्यवहार से पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास |
हिंसा के शिकार व्यक्तियों का पुनर्वास |
HIV/AIDS रोगियों का पुनर्वास | सामाजिक अभिकरणों की भूमिका
सुविधावंचित समूहों पर मनोविज्ञान का अनुप्रयोग : सुविधावंचित, वंचित की संकल्पनाएं, सुविधावंचित तथा वंचित समूहों के सामाजिक, भौतिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक परिणाम, सुविधावंचित का विकास की ओर शिक्षण तथा अभिप्रेरण | सापेक्ष एवं दीर्घकालिक वचन ।
सामाजिक एकीकरण की मनोवैज्ञानिक समस्या : सामाजिक एकीकरण की संकल्पना, जाति, वर्ग, धर्म, भाषा विवादों और पूर्वाग्रह की समस्या |
अंतर्ससमूह तथा बहिसमूह के बीच पूर्वाग्रह का स्वरूप तथा अभिव्यक्ति |
ऐसे विवादों और पूर्वाग्रहों के कारक तत्व |
विवादों और पूर्वाग्रहों से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिक नीतियां |
सामाजिक एकीकरण पाने के उपाय |
सूचना प्रौद्योगिकी और जनसंचार में मनोविज्ञान का अनुप्रयोग : सूचना प्रौद्योगिकी और जन संचार गूंज का वर्तमान परिदृश्य और मनोवैज्ञानिकों की भूमिका |
सूचना प्रौद्योगिकी और जन संचार क्षेत्र में कार्य लिए मनोविज्ञान व्यवसायियों का चयन और प्रशिक्षण | सूचना प्रौद्योगिकी और जन-संचार माध्यम से दूरस्थ शिक्षण |
ई- कॉमर्स के द्वारा उद्यमशीलता |
बहुस्तरीय विपणन, दूरदर्शन का प्रभाव एवं सूचना प्रौद्योगिकी और जन-संचार के द्वारा मूल्य प्रतिपोषण | सूचना प्रौद्योगिकी में अभिनव विकास के मनोवैज्ञानिक परिणाम।
मनोविज्ञान तथा आर्थिक विकास : उपलब्धि अभिप्रेरण तथा आर्थिक विकास, उद्यमशील व्यवहार की विशेषताए।
उद्यमशीलता तथा आर्थिक विकास के लिए लोगों का अभिप्रेरण तथा प्रशिक्षण उपभोक्ता अधिकारी तथा उपभोक्ता संचेतना, महिला उद्यमियों समेत युवाओं में उद्यमशीलता के संवर्धन के लिए सरकारी नीतियां।
पर्यावरण तथा संबद्ध क्षेत्रों में मनोविज्ञान का अनुप्रयोग : पर्यावरणीय मनोविज्ञान, ध्वनि प्रदूषण तथा भीड़भाड़ के प्रभाव, जनसंख्या मनोविज्ञान- जनसंख्या विस्फोटन और उच्च जनसंख्या घनत्व के मनोवैज्ञानिक परिणाम।
छोटे परिवार के मानदंड का अभिप्रेरण। पर्यावरण के अवक्रमण पर द्रुत वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय विकास का प्रभाव |
UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download
मनोविज्ञान के अन्य अनुप्रयोग :
(क) सैन्य मनोविज्ञान-
चयन, प्रशिक्षण, परामर्श में प्रयोग के लिए रक्षा कार्मिकों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की रचना, सकारात्मक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए रक्षा कार्मिकों के साथ कार्य करने के लिए मनोवैज्ञानिकों का प्रशिक्षण, रक्षा में मानव-इंजीनियरी |
(ख) खेल मनोविज्ञान-
एथलीटों एवं खेलों के निष्पादन में सुधार में मनावैज्ञानिक हस्तक्षेप; व्यष्टि एवं टीम खेलों में भाग लेने वाले व्यक्ति |
(ग) समाजोन्मुख एवं समाजविरोधी व्यवहार पर संचार माध्यमों का प्रभाव |
(घ) आतंकवाद का मनोविज्ञान।
लिंग का मनोविज्ञान : भेदभाव के मुद्दे, विविधता का प्रबंधन; ग्लास सीलिंग प्रभाव, स्वतः साधक भविष्योक्ति, नारी एवं भारतीय समाज |

UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download-

आप यंहा नीचे दिए UPSC Psychology Syllabus लिंक से डाउनलोड करे सकते है-

UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Downloadclick here

यह भी पढ़े –

UPSC Geography Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

UPSC History Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

UPSC CAPF AC Syllabus 2023 PDF In Hindi.

UPSC NDA Syllabus In Hindi 2023 PDF Download

UPSC CDS Syllabus In Hindi 2023 PDF हिंदी में.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPSC Psychology Syllabus In hindi 2023 PDF Download, UPSC Optional Psychology Syllabus In hindi समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे