Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2023 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download | ANM Syllabus Pdf In Hindi | GNM Syllabus Pdf In Hindi | के बारे में आपको बताने वाले है.

Table of Contents

Rajasthan ANM GNM Exam Pattern In Hindi 2024 –

अब हम आपको Rajasthan ANM GNM Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-

Rajasthan GNM Exam Pattern In Hindi

विषयप्रश्न संख्याअंकसमय सीमा
राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स1040
Basic Computer knowledge520
सरकारी योजनाएं, कार्यक्रम, संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य, विवाह अधिनियम1560
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम1560
पद से संबधित विषय ज्ञान55220
कुल 10040090 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स हिंदी, कंप्यूटर का ज्ञान सरकारी योजनाएं, कार्यक्रम, संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य, विवाह अधिनियम, पद से संबधित विषय ज्ञान आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.25-1/4 अंक काट लिए जायेगे।

Rajasthan ANM Exam Pattern In Hindi

विषयप्रश्न संख्याअंकसमय सीमा
राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स1040
Basic Computer knowledge520
सरकारी योजनाएं, कार्यक्रम, संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य, विवाह अधिनियम1560
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम1560
पद से संबधित विषय ज्ञान55220
कुल 10040090 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.25-1/4 अंक काट लिए जायेगे।

Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf download हम raj swasthya की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.

Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2024

राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर का ज्ञान-

अब हम यंहा पर आपको Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2024 के राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर का ज्ञान के बारे में बताने वाले है –

राजस्थान का Current Affairs-

राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति

राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान की प्रमुख सभ्यताएं
राजस्थान के प्रमुख राजवंश हैं उनकी उपलब्धियां
मुगल राजपूत संबंध
स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं रचनाएं
राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवता
राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियां एवं हस्तशिल्प
राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां एवं क्षेत्रीय बोलियां
मेले त्यौहार लोक संगीत लोक नृत्य वाद्य यंत्र एवं आभूषण
राजस्थानी संस्कृति परंपरा एवं विरासत
महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधि,
1857 जन आंदोलन
कत्थक एवं जनजाति आंदोलन,
प्रजामंडल आंदोलन
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान का राजनीतिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष संदर्भ में
Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

राजस्थान का भूगोल-

स्थिति एवं विस्तार
मुख्य भौतिक विभाग –
मरुस्थलीय प्रदेश,
अरावली पर्वतीय प्रदेश,
मैदानी प्रदेश,
पठारी प्रदेश,
अपवाह तंत्र
जलवायु
मृदा
प्राकृतिक वनस्पति
वन एवं वन्य जीव संरक्षण
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र
मरुस्थलीकरण
कृषि- जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें,
पशुधन
बहुउद्देशीय परियोजना
सिंचाई परियोजनाएं
जल संरक्षण
परिवहन
खनिज संपदा

कंप्यूटर ज्ञान-

कंप्यूटर के लक्षण।
RAM, ROM सहित कंप्यूटर संगठन,
फाइल सिस्टम,
इनपुट और आउटपुट डिवाइस।
एमएस-ऑफिस (एक्सपोजर ऑफ वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट)

सरकारी योजनाएं, कार्यक्रम, संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य, विवाह अधिनियम

सरकारी योजनाएं,
सरकारी कार्यक्रम,
सरकारी संस्थान,
सामुदायिक स्वास्थ्य,
विवाह अधिनियम आदि।

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम-

मातृ स्वास्थ्य,
बाल स्वास्थ्य,
किशोर स्वास्थ्य,
परिवार नियोजन,
सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और तपेदिक
जैसी प्रमुख बीमारियों तथा वेक्टर जनित बीमारियों
जैसे- मलेरिया, डेंगू , काला आजार एवं कुष्ठ रोग आदि

GNM Related Subject Topics-

शरीर की संरचना का परिचय,
कोशिका, ऊतक, शारीरिक गुहाएँ, रक्त की संरचना,
रक्त का निर्माण, रक्त का थक्का जमाने वाले कारक और रक्त उत्पाद और उनका उपयोग।
परिसंचरण, लसीका, श्वसन, पाचन, उत्सर्जन, अंतःस्रावी, की शारीरिक रचना और शरीर विज्ञान
प्रजनन, तंत्रिका, इंद्रिय अंग, कंकाल और पेशीय तंत्र।
नर्सिंग अवधारणा का परिचय, कार्यक्षेत्र, पेशे के रूप में नर्सिंग, स्वास्थ्य निर्धारक, का मूल्यांकन
रोगी का स्वास्थ्य, नर्सिंग देखभाल और रोगी की बुनियादी ज़रूरतें।
संक्रमण नियंत्रण, दवाओं का प्रशासन, प्राथमिक चिकित्सा में प्रक्रिया और तकनीक & आपातकाल.
स्वास्थ्य और बीमारियों की अवधारणा, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, महामारी विज्ञान, रेफरल प्रणाली, छोटी बीमारियाँ,
स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएँ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याएँ,
स्वास्थ्य कार्यक्रम और स्वास्थ्य एजेंसियां।
बच्चे की वृद्धि और विकास, विकार और स्वास्थ्य समस्याएं, जन्मजात विकारों वाला बच्चा,
नवजात शिशु की देखभाल एवं टीकाकरण।
भोजन का वर्गीकरण, संतुलित आहार, चिकित्सीय आहार और विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के स्रोत और
प्रोटीन.
ऑपरेशन से पहले और बाद का प्रबंधन, श्वसन संबंधी विकारों, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों, चयापचय और अंतःस्रावी विकारों और नए तार्किक विकारों वाले रोगी का प्रबंधन।
मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक बीमारी की अवधारणा, मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन, मानसिक विकार और नर्सिंग
प्रबंधन।
महिला प्रजनन प्रणाली, भ्रूण विकास, प्रबंधन की संरचना और कार्यों की समीक्षा
सामान्य गर्भावस्था और सामान्य प्रसव, नवजात शिशु का प्रबंधन और उच्च जोखिम गर्भावस्था।
Introduction to the structure of the body,
the cell, tissues, Body Cavities, composition of blood,
formation of blood, Blood clotting factors and blood products and their use.
Anatomy and physiology of circulatory, lymphatic, respiratory, digestive, excretory, endocrine,
reproductive, nervous, sense organs, skeleton and muscular systems.
Introduction to nursing concept, scope, nursing as profession, health determinants, assessment of
health, nursing care of the patient and Basic needs of the patient.
Infection control, administration of medications, procedure and techniques in first Aid & emergencies.
Concept of health and diseases, primary health care, epidemiology, referral system, minor ailments,
health care delivery system, health planning, community health services, National Health problems,
health programs and health agencies.
Growth and development, disorders and health problems of a child, child with congenital disorders,
care of newborn and immunization.
Classification of food, balanced diet, therapeutic diet and vitamins, sources of carbohydrates and
proteins.
Pre and post operative management, management of patient with disorders of respiration, gastrointestinal disorders, metabolic and endocrinal disorders and new logical disorders.
Concept of mental health and mental illness, mental health assessment, mental disorders and nursing
management.
Review of structure and functions of female reproductive system, Fetal development, management
of normal pregnancy and normal labor, management of newborn and high risk pregnancy.

Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

आप नीचे दिए लिंक से Rajasthan GNM Syllabus PDF Download कर सकते है

Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2024 PDF DownloadClick here
Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2023
Rajasthan GNM Syllabus In Hindi

Rajasthan ANM Syllabus In Hindi 2024

अब हम यंहा पर आपको Rajasthan ANM Syllabus In Hindi 2024 के राजस्थान का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर का ज्ञान के बारे में बताने वाले है

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति

राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान की प्रमुख सभ्यताएं
राजस्थान के प्रमुख राजवंश हैं उनकी उपलब्धियां
मुगल राजपूत संबंध
स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं रचनाएं
राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवता
राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियां एवं हस्तशिल्प
राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां एवं क्षेत्रीय बोलियां
मेले त्यौहार लोक संगीत लोक नृत्य वाद्य यंत्र एवं आभूषण
राजस्थानी संस्कृति परंपरा एवं विरासत
महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधि,
1857 जन आंदोलन
कत्थक एवं जनजाति आंदोलन,
प्रजामंडल आंदोलन
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान का राजनीतिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष संदर्भ में

राजस्थान का भूगोल-

स्थिति एवं विस्तार
मुख्य भौतिक विभाग –
मरुस्थलीय प्रदेश,
अरावली पर्वतीय प्रदेश,
मैदानी प्रदेश,
पठारी प्रदेश,
अपवाह तंत्र
जलवायु
मृदा
प्राकृतिक वनस्पति
वन एवं वन्य जीव संरक्षण
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र
मरुस्थलीकरण
कृषि- जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें,
पशुधन
बहुउद्देशीय परियोजना
सिंचाई परियोजनाएं
जल संरक्षण
परिवहन
खनिज संपदा

राजस्थान का Current Affairs-

राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

कंप्यूटर ज्ञान-

कंप्यूटर के लक्षण।
RAM, ROM सहित कंप्यूटर संगठन,
फाइल सिस्टम,
इनपुट और आउटपुट डिवाइस।
एमएस-ऑफिस (एक्सपोजर ऑफ वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट)

सरकारी योजनाएं, कार्यक्रम, संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य, विवाह अधिनियम 

सरकारी योजनाएं,
सरकारी कार्यक्रम,
सरकारी संस्थान,
सामुदायिक स्वास्थ्य,
विवाह अधिनियम आदि।

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम-

मातृ स्वास्थ्य,
बाल स्वास्थ्य,
किशोर स्वास्थ्य,
परिवार नियोजन,
सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और तपेदिक
जैसी प्रमुख बीमारियों तथा वेक्टर जनित बीमारियों
जैसे- मलेरिया, डेंगू , काला आजार एवं कुष्ठ रोग आदि

ANM पद से सम्बंधित विषय-

स्वास्थ्य की अवधारणा, सामुदायिक स्वास्थ्य प्रथाएं, स्वास्थ्य समस्याएं और नीतियां, स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एजेंसियां, रेफरल प्रणाली, स्वास्थ्य टीम, ग्रामीण और शहरी समुदाय, समुदाय की आवश्यकता का मूल्यांकन, संचार विधि और मीडिया, परामर्श और समुदाय आधारित पुनर्वास।
आवश्यक पोषण, पोषण संबंधी समस्या, पोषण मूल्यांकन एवं पोषण का प्रचार-प्रसार।
मानव शरीर प्रणाली की संरचना और कार्य, पाचन तंत्र, श्वसन प्रणाली, जननांग प्रणाली, हृदय प्रणाली, तंत्रिका तंत्र, मांसपेशी प्रणाली, अंतःस्रावी प्रणाली और विशेष संवेदी अंग, शरीर की स्वच्छता और इष्टतम कामकाज।
शरीर।
पर्यावरणीय स्वच्छता, सुरक्षित जल के स्रोत, जल शुद्धिकरण के तरीके, गाँव में कुएँ, ट्यूबवेल, टैंक और तालाब का कीटाणुशोधन और जल जनित बीमारियाँ और रोकथाम, मल और अपशिष्ट का निपटान।
मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा, रक्षा तंत्र, कुसमायोजन, मानसिक बीमारी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया, बुजुर्गों की जरूरतें और समस्याएं।
रोग की अवधारणा, संक्रमण प्रतिरक्षा और शरीर रक्षा तंत्र टीकाकरण, नमूनों का संग्रह, कीटाणुशोधन और नसबंदी और अपशिष्ट निपटान।
सामान्य संचारी रोग, महामारी विज्ञान अवधारणाएँ-घटना और व्यापकता, मृत्यु दर और रुग्णता, रोकथाम का स्तर, संचारी रोगों का नियंत्रण और रोकथाम और महामारी प्रबंधन।
स्वास्थ्य मूल्यांकन, स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान, शरीर प्रणाली विकार और बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का प्रबंधन और विकलांगों की देखभाल।
चिकित्सा की विभिन्न प्रणालियाँ: एलोपैथिक और आयुष, दवाओं का वर्गीकरण, दवाओं का प्रशासन, स्थायी क्रम, छोटी बीमारियों में उपयोग की जाने वाली दवाएं, और सामान्य आपातकालीन दवाएं।
छोटी-मोटी चोटें और बीमारियाँ, प्राथमिक उपचार की आवश्यकता, फ्रैक्चर और जीवन को खतरे में डालने वाली स्थितियाँ जैसे रक्तस्राव, डूबना, गला घोंटना आदि।
शिशुओं और बच्चों में वृद्धि और विकास, शिशुओं और बच्चों की देखभाल, दुर्घटनाओं के कारण, सावधानियां और रोकथाम, जन्मजात विसंगतियां और स्वास्थ्य समस्याएं, बच्चों के अधिकार, बीमार बच्चे, स्कूली बच्चों और किशोरों की देखभाल।
मानव प्रजनन प्रणाली, मासिक धर्म चक्र, गर्भधारण की प्रक्रिया, श्रोणि के प्रकार, भ्रूण की खोपड़ी, भ्रूण की वृद्धि और विकास, प्लेसेंटा की संरचना और कार्य, सामान्य और असामान्य गर्भावस्था, गर्भावस्था के दौरान शारीरिक परिवर्तन, गर्भावस्था के दौरान छोटी-मोटी बीमारियाँ
गर्भावस्था और उनका प्रबंधन, प्रसव पूर्व देखभाल, सामान्य प्रसव, सामान्य प्रसव के दौरान देखभाल, सामान्य प्रसव, नवजात की देखभाल, उच्च जोखिम वाले नवजात, उच्च जोखिम गर्भधारण, गर्भपात, असामान्य बच्चे का जन्म, असामान्य प्रसव, मां में सर्जिकल हस्तक्षेप
प्रसव के दौरान, दाई का काम, आरटीआई और एसटीआई, बांझपन और परिवार कल्याण में उपयोग की जाने वाली दवाएं।
उपकेंद्र का संगठन और कार्य, आपूर्ति, दवाओं, उपकरण, स्टोर, इंडेंटिंग आदि का रखरखाव।
प्रबंधन सूचना और मूल्यांकन प्रणाली (एमआईईएस), राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का कार्यान्वयन और सतत शिक्षा।

Concept of health, community health practices, health problems and policies, health organization, health agencies, referral system, health team, rural and urban community, community need assessment, communication method and media, counselling and community based rehabilitation.

Essential nutrition, nutritional problem, nutritional assessment and promotion of nutrition.
Structure and functions of human body system, digestive system, respiratory system, genitourinary system, cardiovascular system, nervous system, muscular system, endocrine system and special sensory organs, hygiene of the body and optimal functioning of the
body.

Environmental Sanitation, sources of safe water, methods of water purification, disinfections of well, tube well, tank and pond in a village and water borne diseases and prevention, disposal of excreta and waste.
Concept of mental health, defense mechanisms, maladjustment, mental illness ageing process, needs and problems of elderly.
Concept of disease, infection immunity and body defense mechanism immunization, Collection of specimen , disinfection and sterilization and waste disposal.

Common Communicable diseases, Epidemiological concepts-Incidence and prevalence, mortality and morbidity, level of prevention, control & prevention of communicable diseases and Epidemic management.
Health assessment, identification of health problems, management of the sick with body system disorder and diseases, and care of handicaps.

Different systems of Medicine: Allopathic & AYUSH, classification of drugs, Administration of drugs, standing order, drugs used in minor ailments, and common emergency drugs.
Minor injuries & ailments, Need for first aid, fractures and life threatening conditions such as Bleeding, drowning, strangulation etc.
Growth & development in infants and children, care in infants & children, accidents causes, precautions and preventions, congenital anomalies & health problems, Children’s rights, care of the sick child, school children and adolescents.

Human Reproductive system, Menstrual Cycle, Process of Conception, Types of pelvis, foetal Skull, Growth and development of foetus, structure & function of placenta, Normal & Abnormal pregnancies, Physiological changes during pregnancy, minor ailments during
pregnancy and their management, Antenatal care, normal labour, care during normal labour, normal puerperium, care of Newborn, High risk new born, High risk pregnancies,abortion, abnormal child birth, abnormal puerperium, surgical intervention in the mother
during Labour, Medications used in midwifery, RTI’s & STI’s, Infertility and family welfare.
Organization & functions of sub centre, maintenance of supplies, drugs, equipment, store, indenting etc.

Management information and evaluation Systems (MIES), Implementation of national Health Programm and continuing Education.

Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download-

Rajasthan ANM Syllabus In Hindi 2024 PDF Download

आप नीचे दिए लिंक से Rajasthan ANM Syllabus PDF Download कर सकते है –

Rajasthan GNM Syllabus In Hindi 2024 PDF Downloadclick here
Rajasthan ANM Syllabus In Hindi 2023
Rajasthan ANM Syllabus In Hindi 2024
Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf Download

यह भी पढ़े –

Rajasthan Radiographer Syllabus 2023 In Hindi Pdf DownloadRajasthan Pharmacist Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
Rajasthan PTI Syllabus In Hindi 2023, PTI Syllabus PDF हिंदी में.RAS Syllabus In Hindi 2023, RAS प्री और मैन्स PDF File.
RPSC Food Safety Officer Syllabus In Hindi 2023.RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2023 In Pdf, LDC का सिलेबस हिंदी में
Rajasthan Police Si Syllabus In Hindi 2023RJS Syllabus In Hindi 2023.
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2023 हिंदी में.Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2023.
RSMSSB Agriculture Supervisor Syllabus In Hindi 2023.Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi 2023.
RSMSSB Librarian Syllabus In Hindi 2023, लाब्ररियन का सिलेबस हिंदी में.RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi 2023.

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan ANM GNM Syllabus In Hindi 2024 Pdf download, Rajasthan ANM GNM Exam Pattern In Hindi, Rajasthan ANM Syllabus In Hindi, Rajasthan ANM Syllabus In Hindi आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment