Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2024 PDF, राजस्थान पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले हैं.

Table of Contents

rajasthan police syllabus Exam Pattern In Hindi-

अब हम आपको rajasthan police syllabus Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. physical test
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
रीजनिंग एबिलिटी और जनरल कंप्यूटर6030
भारत का सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन और करंट अफेयर्स3517.5
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानूनों और विनियमों का ज्ञान1005
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था आदि4522.5
कुल15075120 मिनट
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 75अंक का होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा.

rajasthan police syllabus in hindi 2024-

अब तक हमने आपको rajasthan police syllabus Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम यंहा पर हम rajasthan police syllabus in hindi स्टेप अनुसार बताने वाले है.

यदि आपको यंहा पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में संशय होतो आप Rajasthan police की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है .

रीजनिंग एबिलिटी और जनरल कंप्यूटर-

general reasoning –

  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Clock and Calendar (घड़ी और कैलेंडर)
  • Arithmetic Number series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analogies (समरूपता)
  • Ranking (रैंकिंग)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Relationship Concepts (रिश्ता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Space Visualization (अंतरिक्ष दृश्य)
  • Figural Classification (अंकीय वर्गीकरण)
  • Statement Conclusion (कथन निष्कर्ष)

Basic Computer Knowledge –

  • कंप्यूटर के लक्षण
  • RAM, ROM,
  • फाइल सिस्टम,
  • इनपुट डिवाइस,
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर संगठन –
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेडशीट, पावर प्वाइंट का एक्सपोज)

भारत का सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन और करंट अफेयर्स-

इतिहास (History):

  • प्राचीन भारत का इतिहास :
  • हड़प्पा सभ्यता
  • वैदिक सभ्यता
  • महाजनपद काल
  • बौद्ध एवं जैन और विश्व के अन्य धर्म
  • मौर्य काल
  • गुप्त साम्राज्य
  • भारत पर विदेशी आक्रमण
  • मध्यकाल भारत का इतिहास :
  • दिल्ली सल्तनत
  • विजयनगर साम्राज्य
  • मुग़ल वंश
  • भक्ति एवं सूफी आंदोलन
  • विश्व इतिहास से संबंधित प्रमुख घटनाएं
  • आधुनिक भारत का इतिहास :
  • भारत में यूरोपियों का आगमन
  • भारत में ब्रिटिश सत्ता की स्थापना
  • 1857 की क्रांति
  • सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
  • राष्ट्रिय आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका
  • महात्मा गाँधी एवं राष्ट्रिय आंदोलन में उनका योगदान
  • सयुंक्त राष्ट्र संघ

भूगोल (Geometry):

  • विश्व भूगोल
  • सौरमंडल
  • वायुमंडल की विभिन्न परतें
  • विश्व के महाद्वीप एवं महा-सागर
  • अक्षांश एवं देशांतर रेखाएं
  • नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहर
  • विश्व के प्रमुख स्थानों के उपनाम
भारत का भूगोल
  • भारत की स्थिति एवं भौतिक विभाजन
  • नदियां, झीलें , मिट्टियाँ , राष्ट्रिय उद्यान
  • खनिज संसाधन , ऊर्जा संसाधन
  • जनसंख्या
  • समसामयिक घटनाएं
  • राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय महत्त्व की घटनाएं
  • चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
  • प्रमुख पुरूस्कार एवं सम्मान
  • अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य जानकारी

general Science-

  • गुरुत्वाकर्षण बल कार्य, ऊर्जा, शक्ति विद्युत धारा
  • मानव रोग एवं उनके उपचार लेंस व दर्पण ऊर्जा व ऊष्मा
  • कोशिका प्रकाश व ध्वनि अम्ल व क्षार
  • ईंधन अणु व परमाणु पदार्थ का भौतिक व रासायनिक परिवर्तन
  • पोषक पदार्थ न्यूटन के गति के नियम चुम्बक एवं उनके गुण
  • प्रणाली धातु अधातु और मिश्र धातु कार्बन एवं उसके यौगिक रेडियो एक्टिव पदार्थ
  • शरीर के तंत्र उत्तक तरंग पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव विविधता
  • वर्तमान पर्यावरण मुद्दे (अनुवांशिकता ) पादपों का भोजन एवं श्वसन जंतु व पादप वर्गीकरण
  • अंतरिक्ष अनुसन्धान व रक्षा प्रौद्योगिकी सुचना प्रौद्योगिकी इत्यादि।
rajasthan police syllabus Exam Pattern In Hindi
rajasthan police syllabus Exam Pattern In Hindi

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था-

राजस्थान का भूगोल –

  • राजस्थान: स्थिति एवं विस्तार
  • राजस्थान: भौतिक स्वरूप
  • राजस्थान की जलवायू,
  • नदियां,
  • मिट्टिया,
  • झीलें
  • राजस्थान की पशु संपदा एवं डेयरी विकास
  • राजस्थान की वनस्पति एवं वन्य जीव अभयारण्य
  • राजस्थान के खनिज संसाधन एवं उर्जा संसाधन
  • राजस्थान में पर्यटन
  • राजस्थान की सिचाई परियोजनायें
  • राजस्थान 2011 की जनसंख्या आकड़े
  • राजस्थान में कृषि एवं प्रमुख फसलें
  • राज्यस्तरीय समसामयिक घटनायें
  • राजस्थान में परिवहन

राजस्थान की राजनितिक व्यवस्था –

  • राज्य कार्यपालिकाः-
  • राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद
  • विधान मंडल-विधान परिषद विधान सभा
  • न्यायपालिका: उच्च न्यायालय व अधीनस्थ
  • स्थानीय स्वशासन
  • राजस्थान मानवाधिकार आयोग
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • राजस्थान महिला आयोग
  • राजस्थान लोकायुक्त एवं महाधिवक्ता
  • राजस्व मंडल

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान में उद्योग
  • राजस्थान के सन्दर्भ में अर्थव्यवस्था का वृहत परिक्षेत्र
  • राजस्थान राज्य की प्रमुख योजनायें
  • आर्थिक मुद्दे,आर्थिक वृद्धि एवं विकास

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

  • राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण,
  • किले, महल, छतरिया आदि,
  • राजस्थानी साहित्य, हस्तशिल्प एवं कला,
  • राजस्थान की भाषा एवं बोलियां आदि।
  • राजस्थान की प्रमुख जनजातियां, रीति रिवाज,
  • पर्व, त्यौहार एवं मेले,
  • संत एवं सम्प्रदाय,
  • लोकदेवता एवं देवियां,
  • चित्रकला एवं स्थापत्यकला आदि।
  • लोक नृत्य एवं लोक संगीत,
  • वाध्य यंत्र आदि संबंधी प्रश्न।

राजस्थान का इतिहास-

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यता एवं उसकी धरोहर,
  • राजस्थान का 1857 के संग्राम में योगदान,
  • चौहान वंश, प्रतिहार वंश, राठौर वंश, गुहिल वंश, कछवाह वंश
  • राजस्थान में किसान एवं प्रजामण्डल आंदोलन,
  • राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्ति,
  • राजस्थान का एकीकरण आदि

महिलाओ और बच्चों के प्रति हिंसा और उनके विरुद्ध कानून-

  • बलात्कार, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन, महिलाओं और लड़कियों का अपहरण लज्जा भंग आदि।
  • शिशु हत्या, कन्या भ्रूण हत्या,
  • चाइल्ड रेप और बच्चो का अपहरण,
  • बाल वैश्यावृति और बाल श्रम आदि।
  • दहेज निषेध अधिनियम 1961,
  • बाल विवाह अधिनियम 2006,
  • महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोक अधिनियम 2013,
  • घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005,
  • अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम-1956 महिलाओं का निषेध प्रतिनिधि-1986 आदि।
  • पाक्सो अधिनियम नवीन बदलाव,
  • शी-बॉक्स, लेगिंक अपराधों से बालक का संरक्षण अधिनियम-2012,
  • बालश्रम रोकथाम अधिनियम-1986 व बालश्रम (संशोधन) 2012 आदि।

Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2024 PDF –

नीचे दी गयी लिंक से Rajasthan Police Syllabus Pdf in hindi कर सकते हो-

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में

यह भी पढ़े –

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf Rajasthan PTET Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Police Mahila ASI Syllabus In Hindi Rajasthan Police SI Syllabus In Hindi 2024 Pdf
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi CET Graduation Level Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Police Si Syllabus In HindiRajasthan BSTC Syllabus In Hindi Pdf
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF
Rajasthan Police Syllabus In Hindi
rajasthan police syllabus pdf in hindi
Rajasthan Police Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Syllabus In Hindi 2024 PDF

rajasthan police physical test details –

अब तक हमे आपको rajasthan police syllabus in hindi के बारे में बताया है इस टेस्ट को पास करने के बाद अब आप rajasthan police physical test details के बारे में बता रहे जो इस प्रकार है –

Post NameMaleFemaleEx-ServicemenST/SC of the tribal sub-plan areaMarks
Constable GD & Police Telecom25 minutes35 minutes30 minutes30 minutes30
Constable Driver & Band25 minutes35 minutes30 minutes30 minutes20

rajasthan police hight chest and weight –

GenderHeightWeightChest
Male (General Category)168cmExpanded – 86cm Unexpanded- 81cm
Female ( General category)152cm47.5 kg
Male ( Tribal category)160cmExpanded – 79cm Unexpanded – 74cm
Female ( Tribal Category)145cm43kg

FAQ-

राजस्थान पुलिस का नया सिलेबस क्या है?

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था, भारत का सामान्य ज्ञान, GS, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानूनों और विनियमों का ज्ञान, रीजनिंग, कंप्यूटर आदि विशय के कुल 150 प्रश्न होंगे।

राजस्थान पुलिस का वेतन कितना है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन 23,588 – 26,088/- होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं?

लिखित परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं

राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी होती है?

सामान्य क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी होनी चाहिए

राजस्थान पुलिस में आयु सीमा कितनी है?

 सामान्य उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 (0.25) अंक काटा जायेगा

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना rajasthan police syllabus in hindi, राजस्थान पुलिस सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे