Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf

आज हम जानेंगे कि Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi, राजस्थान Cet 12th लेवल सिलेबस Pdf, Cet 12th Level Syllabus Pdf In Hindi हम यहां पर आपको बताने वाले हैं.

Rajasthan CET 12th Level exam pattern in hindi –

अब हम आपको RSMSSB CET 12th Level Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों संख्याकुल अंकसमयावधि
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत,
भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल
राजस्थान पर विशेष बल के भारतीय राजनितिक व्यवस्था
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
सामान्य हिन्दी
General English
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता,
दैनिक विज्ञान
कंप्यूटर ज्ञान
समसामयिक घटनाएं1503003 घंटे।
  1. इस परीक्षा प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  2. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछें जाएंगे।
  3. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगें।
  4. इसके लिए आपको कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  5. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus in hindi –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आप RSMSSB CET 12th Level Syllabus PDF in hindi हम RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते है.

भाग – 1 राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत 

इस भाग में हम आपको राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत को अलग अलग भाग में नीचे प्रदान करिंगे-

  • प्राचीन सभ्यताएं कैसे कालीबंगा आहड़ गणेश्वर बालाथल और विराट
  • राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनके प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सांस्कृतिक आयाम
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं- किले एवं स्मारक
  • राजस्थानी साहित्य के महत्वपूर्ण कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य,
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के प्रमुख महत्व व्यक्तित्व
  • राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान का एकीकरण

भाग – 2 राजस्थान पर विशेष बल के भारतीय राजनितिक व्यवस्था –

  • भारतीय संविधान की प्रकृति और प्रस्तावना (उद्देशिका)
  • मौलिक अधिकार
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – मुख्यमंत्री,
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC),
  • राज्यपाल,
  • राज्य विधानसभा,
  • उच्च न्यायालय,
  • राज्य निर्वाचन आयोग,
  • राज्य का मुख्य सचिव,
  • जिला प्रशासन,
  • राज्य सूचना आयोग,
  • राज्य मानव अधिकार आयोग।
  • राज्य के नीति निर्देशक तत्व और मौलिक कर्त्तव्य।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

भाग -3 भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल-

  • भारत के भौतिक स्वरूप – पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान, प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर, वन्य जीव एवं अभयारण्य।
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप – जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं, नदियां, बांध एवं झीलें।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन,
  • पशु सम्पदा,
  • राजस्थान में पर्यटन।
  • वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण।
  • जनसंख्या – घनत्व, वृद्धि, साक्षरता एवं लिंगानुपात ।
  • प्रमुख जनजातियाँ।
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi

भाग -4 राजस्थान की अर्थव्यवस्था-

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, बेरोजगारी, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, सूखा और अकाल।
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA)।
  • पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
  • विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें।
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – अणु ऊर्जा, जल विद्युत, तापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा ।
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
  • लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग।

भाग -5 सामान्य हिन्दी –

  • सन्धि और संधि विच्छेद।
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया।
  • सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह।
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक विलोम शब्द
  • शब्द-शुद्धि – अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण।
  • वाक्य-शुद्धि – अशुद्ध याक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • अनेकार्थक शब्द
  • अंग्रेजी के पारिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान।

भाग -6 General English-

  • Comprehension Of A Given Passage.
  • Use of Articles and Determiners
  • Tense/sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive,
  • Narration: Direct and Indirect
  • Use of Prepositions
  • Translation of Ordinary/Common English sentences into Hindi and vice-versa
  • Synonyms and Antonyms
  • Glossary of official,
  • Technical terms (with their Hindi version),
  • Letter writing: Official, Demi-official,
  • Circulars and Notices.
  • Idioms and Phrases

भाग -7 तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता-

  • साधारण मानसिक योग्यता
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • प्रतिशत
  • अनुपात-समानुपात
  • साझा
  • लाभ-हानि
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • बट्टा
  • सरल व्याज
  • गोले
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • सरल रेखीय आकृतियाँ
  • कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • समरूप त्रिभुज
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • घन और घनाभ
  • दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन
  • शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
  • ऑकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण
  • त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
  • न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ
  • जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक
  • कोण एवं उनके माप
  • माध्य विचलन
  • केन्द्रीय प्रवृति के माप
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ।

भाग -8 दैनिक विज्ञान-

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन,उत्प्रेरक, ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
  • धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक, सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक, हाईड्रोकार्बन, कार्बन के अपररूप, क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन,सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas CNG), बहुलक (Polymers),साबुन और अपमार्जक
  • प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष और इसका निवारण
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी,भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम,सूचना प्रौद्योगिकी।
  • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली, मेंडल का आनुवंशिकता नियम, गुणसूत्रों की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त, मनुष्य में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन, पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना, पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक
  • पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव भू रसायनिक चक्र, जैव प्रौद्योगिकी :- सामान्य जानकारी, जैव-पेटेन्ट
  • नई पादप किस्मों का परिवर्धन, ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव।
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व, पादपों का आर्थिक महत्व
  • रक्त समूह, रक्ताधान, आर.एच.कारक (Rh Factor)
  • रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग :- कारण एवं निवारण।

भाग -9 Basic Computer –

  • Computer Organization including RAM
  • MS-Office, mS- WORD, MS- EXCEL, MS-POWERPOINT
  • Input Devices
  • Computer Software – Relationship between Hardware & Software.
  • File System
  • Characteristics of Computers
  • Operating System

भाग -10 समसामयिक घटनाएं-

  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।
  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus in hindi 2024 PDF –

नीचे दी गयी लिंक से Rajasthan CET 12th Level Syllabus PDF प्राप्त कर सकते है-

Rajasthan CET 12th Level Syllabus in hindi PDF

यह भी पढ़े –

RSMSSB CET Graduation Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi Pdf
RSMSSB Patwari Syllabus In Hindi 2024 PDF RSMSSB LDC Syllabus In Hindi 2024 In Pdf
RSMSSB Lab Assistant Syllabus In Hindi .RSMSSB Librarian Syllabus In Hindi
Rajasthan Mahila Supervisor Syllabus In Hindi Rajasthan Junior Accountant Syllabus In Hindi
Rajasthan Police Syllabus In Hindi Rajasthan Police Si Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus PDF
CET 12th Level Syllabus In Hindi
Rajasthan CET 12th Level Syllabus PDF
Rajasthan CET 12th Level Syllabus PDF
Rajasthan CET 12th Level Syllabus PDF
Rajasthan CET 12th Level Syllabus in hindi

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2024 PDF, Rajasthan CET 12th Level exam pattern in hindi आप समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

About Aditya Choudhary

Aditya Choudhary, मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. मुझे नयी नयी Technology ओर Education से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे

36 thoughts on “Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi 2024 Pdf”

Comments are closed.