UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download

आज हम UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download | UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf | UPPSC APS सिलेबस Pdf प्रदान करने वाले है.

यदि आप UPPSC Additional Private Secretary recruitment syllabus की तैयारी कर रहे हैं तो UPPSC APS syllabus official Pdf के नीचे दिया गया विवरण में आपको पूरा UPPSC APS syllabus for paper 1 and paper 2 Pdf प्रदान करने वाले है जो आपको परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक तैयारी करने में मदद करेगा.

UPPSC APS exam syllabus and pattern के बारे में विस्तृत जानकारी होने के कारण आपको हम नीचे UPPSC APS preliminary exam syllabus pdf और UPPSC APS mains exam syllabus pdf आपको नीचे प्रदान करने वाले है.

UPPSC APS Exam Pattern In Hindi –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. Pre Paper
  3. Main Paper
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

UPPSC APS Exam Pattern प्रथम चरण-

विषयकुल अंकसमयावधि
सामान्य ज्ञान (वस्तुनिष्ठ)50
सामान्य हिंदी (वस्तुनिष्ठ)50
कम्प्यूटर ज्ञान (वस्तुनिष्ठ)50
कुल150 अंक3 घंटे।
  • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन तौर पर आयोजित की जाएगी।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी,
  • जिसके लिए आपको कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान 50 अंकों के लिए, सामान्य हिंदी 50 अंकों के लिए और कम्प्यूटर ज्ञान भी 50 अंकों के लिए पूछा जाएगा .

UPPSC APS Exam Pattern द्वितीय चरण-

विषयकुल अंकसमयावधि
आशुलिपिक (हिंदी)75
कम्प्यूटर टाइप25
कुल100 अंक1 घंटे 30 मिनट
  • यह परीक्षा आशुलिपिक टेस्ट, कम्प्यूटर टाइप टेस्ट की होगी।
  • जिसके लिए आपको कुल 100 अंक प्रदान किए जायेंगे।
  • जिसके लिए आपको 1 घंटा 30 मिनट प्रदान किया जाएगा।

UPPSC APS Exam Pattern तृतीय चरण

विषयकुल अंकसमयावधि
कम्प्यूटर प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र50
कुल50 अंक 60 मिनट
  • यह परीक्षा कम्प्यूटर प्रैक्टिकल आधारित परीक्षा होगी।
  • जिसके लिए आपको कुल 50 अंक प्रदान किया जाएगा।
  • वहीं आपको इसके लिए 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023-

अब हम आपको UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf Download से जुडी सभी जानकारी के लिए आप की UPPSC ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

UPPSC APS Syllabus Paper 1 In Hindi 2023

सामान्य ज्ञान –

शब्द संक्षेप
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन एवम् आधुनिक भारत के संदर्भ में)
विज्ञान
भूगोल (उत्तर प्रदेश से संबंधित)
भारत का संविधान
खेल जगत
महत्वपूर्ण नगर एवम् स्मारक (भारत एवम् उत्तर प्रदेश के संदर्भ में)
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं ( करेंट अफेयर्स )
अंक गणित (कक्षा 8 वीं स्तरीय)
50 अंक

सामान्य हिंदी –

अपठित गद्यांश और प्रश्नोत्तर तथा अपठित गद्यांश शीर्षक
पत्र एवं कार्यालयीय विभिन्न पत्रों का आलेखन
मुहावरे लोकोक्तियाँ तथा उनका प्रयोग
अनेक शब्दों का एक शब्द
वाक्यों का शुद्धिकरण
पर्यायवाची तथा विलोम शब्द
शब्दों के अर्थ-हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी (कक्षा-10 स्तरीय)
50 अंक
UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023
UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023

कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान –

Basic knowledge of working on Windows System Platforms on desktops and laptops with peripherals like Printer, Scanner, Microphone and Speaker.
Working knowledge of Microsoft office package (Microsoft word, Excel, Power point etc.)
Conversant in the use of World Wide Web and popular websites (for Railway/Air Reservation, search engines like Google, information websites like wikipedia etc.)
Working Knowledge of E-mailing (sending, sending with | attachment, reading, saving, printing, maintaining address book etc.)
Working Knowledge of preparation of presentations (power point, PDF etc.) with different styles and animations.
प्रिंटर, स्कैनर, माइक्रोफोन और स्पीकर जैसे बाह्य उपकरणों के साथ डेस्कटॉप और लैपटॉप पर विंडोज सिस्टम प्लेटफॉर्म पर काम करने का बुनियादी ज्ञान।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि) का कार्यसाधक ज्ञान
वर्ल्ड वाइड वेब और लोकप्रिय वेबसाइटों (रेलवे/हवाई आरक्षण के लिए, गूगल जैसे खोज इंजन, विकिपीडिया जैसी सूचना वेबसाइट आदि) के उपयोग में पारंगत।
ई-मेलिंग का कार्यसाधक ज्ञान (भेजना, संलग्नक के साथ भेजना, पढ़ना, सहेजना, मुद्रण करना, पता पुस्तिका का रखरखाव करना आदि)
विभिन्न शैलियों और एनिमेशन के साथ प्रस्तुतियों (पावर प्वाइंट, पीडीएफ आदि) की तैयारी का कार्यसाधक ज्ञान।
50 अंक

UPPSC APS Syllabus Paper 2 In Hindi 2023

आशुलिपि (हिन्दी) -कम्प्यूटर टाइप-

आशुलिपि (हिन्दी) – (80 word per 5 minute Dictation का तथा नियंत्रण हेतु समय 60 मिनट) –

कम्प्यूटर टाइप (हिन्दी) (केवल 5 मिनट) –
75 अंक

25 अंक

UPPSC APS Syllabus Paper 3 In Hindi 2023

Computer practical knowledge –

Working Knowledge of E-mailing (sending, sending with attachment, reading, saving, printing, maintaining address book etc.)
Conversant in the use of World Wide Web and popular websites (for Railway/Air Reservation, search engines like Google, information websites like wikipedia etc.)
Hands on Microsoft office.
(1) Word, Excel, power Point.
(i) Document writing, (ii) for mailing, (iii) punctuation insertion of table diagrams.
Making of Power Point Presentation.
Use of formulae and calculations on excel sheet.
ई-मेलिंग का कार्यसाधक ज्ञान (भेजना, अनुलग्नक के साथ भेजना, पढ़ना, सहेजना, छापना, पता पुस्तिका का रखरखाव करना आदि)
वर्ल्ड वाइड वेब और लोकप्रिय वेबसाइटों (रेलवे/हवाई आरक्षण के लिए, गूगल जैसे खोज इंजन, विकिपीडिया जैसी सूचना वेबसाइट आदि) के उपयोग में पारंगत।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर हाथ।
(1) वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट।
(i) दस्तावेज़ लेखन, (ii) मेलिंग के लिए, (iii) तालिका आरेखों का विराम चिह्न।
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाना।
एक्सेल शीट पर सूत्रों और गणनाओं का उपयोग।
50 अंक

UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download-

आप नीचे दिए गये लिंक से UPPSC APS Syllabus Pdf Download कर सकते है –

UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf Download-

UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf DownloadClick here
page no. – 5

यह भी पढ़े –

UPPSC RO ARO Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPSSSC Junior Assistant Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
UP X-Ray Technician Syllabus In Hindi 2023
UP Enforcement Constable Syllabus In Hindi 2023
UPSSSC Auditor Syllabus 2023 In Hindi
UPSSSC PET Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download
UP Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2023 In Hindi PDF Download
UP Police Assistant Operator Syllabus In Hindi 2023
UP Police Jail Warder Syllabus In Hindi 2023
UP Police Syllabus In Hindi 2023 PDF
UP SI Syllabus In Hindi 2023 PDF हिंदी में
(UPSSSC) UP Lekhpal Syllabus In Hindi 2023.
UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus In Hindi 2023.
UP Police Radio Operator Syllabus In Hindi 2023
UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi 2023.
UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download
UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf Download
UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf Download

निकर्ष-

  • आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPPSC APS Syllabus In Hindi 2023 Pdf Download, UPPSC Additional Private Secretary Syllabus Pdf Download आप समझ चुके होंगे.
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
  • और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.